2024 में लांच होगी Tata Punch EV , एडवांस फीचर और सबसे ज़्यदा range के साथ, कीमत मात्र ?

Tata Punch EV Car Hindi, Launch Date, Price, Feature: हमें उम्मीद है कि बहुत जल्दी टाटा मोटर्स भारत में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। अभी हाल ही में एक बार फिर भारतीय सड़कों पर Tata Punch EV Car का परीक्षण करते हुए देखा गया है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे इस साल के अंत में या फिर नए साल 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स ने बताया है कि पंच ईवी बहुत जल्द भारतीय सड़कों पर आएगी, और टाटा की ईवी लाइनअप में शामिल होगी, जिसमें Nexon, Tigor and Tiago जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है। अभी काफी सारे लोग Tata Punch EV Car के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है। मैं आपको इस आर्टिकल में Tata Punch EV Car की Price, Launch Date, Mileage, Battery, Specification, Features आदि के बारे में बताऊँगा।

tata punch ev launch date tata punch ev feature price

About Tata Punch EV Car Hindi

आपको शायद पता होगा कि टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप में एक नयी इलेक्ट्रिक कार “Tata Punch EV” जोड़ने वाली है। इसे एक बार फिर परीक्षण के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंच ईवी को नए नेक्सॉन ईवी के हेडलाइट सेट-अप के साथ पेश किया जाएगा।

टाटा पंच में नेक्सॉन ईवी की तरह DRL और टेललाइट भी मिलने की उम्मीद है। पहले के स्पाई शॉट्स के अनुसार इसमें टाटा नेक्सॉन के समान टाटा मोटर्स लोगो के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। इसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम या तो 7 Inch Unit या नई 10.25 Inch Unit हो सकता है।

Tata Punch EV में एक Rotary Gear Selector Dial और एक Electric Parking Brake भी मिल सकता है। आगे बैठने वाले यात्रियों के लिए सीटों में आर्मरेस्ट के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी हो सकता है।

वैसे अभी तक इसके बारे में कोई भी सटिक जानकारी उपलब्ध नही है।

Car ModelTata Punch EV
Body TypeCompact SUV
Price (Ex-Showroom)Rs. 12 – Rs.14 Lakhs (Expected)
Launch Date25th Dec 2023 (Expected)
Tata Punch EV Mileage280 km Range

Tata Punch EV Car Launch Date in India

टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा आधिकारीक रूप से Punch EV के लॉन्च से संबंधित कोई भी जानकारी नही दी गयी है। हालांकि टाटा मोटर्स ने बताया कि वे Tata Punch EV Car को इस साल के के अंत में या फिर नए साल के शुरूआत में लॉन्च कर सकते है। अभी 25 दिसंबर का इंतजार है, क्योंकि इस दिन टाटा मोटर्स पंच ईवी को लॉन्च कर सकता है। अन्यथा यह कार फरवरी 2024 में लॉन्च होगी।

2024 में लांच होगी Tata Punch EV , एडवांस फीचर और सबसे ज़्यदा range के साथ, कीमत मात्र ?

Tata Punch EV Car Price in India

टाटा ईवी पंच की प्राइस के बारे में भी अभी तक कोई भी आधिकारीक जानकारी उपलब्ध नही है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पंच ईवी की कीमत 12 लाख रूपये से 14 लाख रूपये तक हो सकती है। टाटा पंच ईवी एक इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV कार है, जो पेट्रोल इंधन वाली टाटा पंच कार के समान हो सकती है।

Tata Punch EV Mileage (Range)

टाटा पंच की इलेक्ट्रिक मोटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। इसमें 25.59 Kwh की बैटरी कैपेसिटी मिल सकती है, जिससे 280 किमी से 350 किमी की रेंज (माइलेज) मिलने की उम्मीद है। इसकी बैटरी को 7 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसकी मोटर से 74 bhp पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट हो सकता है। इसके अलावा इसके चार्जिंग विकल्प में एक 3.3 kW या एक 7.2 kW चार्जर मिल सकता है।

Tata Punch EV Car Features

टाटा पंच इवी एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार है, जिसे लगभग टाटा नेक्सॉन ईवी की तरह पेश किया जा सकता है। इसमें एक बड़ी टचस्क्रीन सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक टच-आधारित क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिल सकता है। इसमें कुछ अन्य फीचर्स भी पेश किए जा सकते हैं, जैसे कि वायरलेस चार्जर, सनरूफ, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रोटरी-स्टाइल गियर शिफ्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप।

इसके अलावा इसमें सुरक्षा की दृष्टि से भी कुछ फिचर्स मिलेगे, जैसे- 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)।

Body TypeMicro Compact SUV Car
Car TypeElectric Car
Battery Capacity25.58 Km
Max Speed85 Kmph
Range280 km – 350 km
Charging Time7 Hrs 30 Minutes
AirbagsYes
A big touch screen systemYes
Rear parking cameraYes

Tata Punch EV Latest News

अभी हाल ही में टाटा पंच ईवी को भारत की सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है, जिससे पता चला है कि पंच ईवी को इस बार नए नेक्सॉन ईवी के हेडलाइट सेट-अप के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें नेक्सॉन ईवी के समान डीआरएल और टेललाइट मिल सकती है।

इसके अलावा अभी ज्यादा कुछ पता नही चल पाया है। वैसे टाटा पंच ईवी बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है।

FAQs (ज़्यदातर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब)-

Tata Punch Ev Mileage कितना है

टाटा मोटर्स का कहना है कि Tata Punch Ev में आपको दो बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे, जिससे कार की माइलेज को 500 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। वैसे एक बैटरी पैक में पंच ईवी 180 किमी का माइलेज दे सकती है।

क्या टाटा पंच ईवी में उपलब्ध हैं?

हां, अब बहुत जल्द टाटा पंच ईवी में उपलब्ध होगी, जो एक Micro Compact SUV कार होगी। इसकी कीमत 12 से 14 लाख रूपये के बीच होगी।

टाटा पंच ईवी भारत में कब लॉन्च होगी?

टाटा मोटर्स ने बताया है कि टाटा पंच ईवी को इस साल के अंत में या फिर नए साल 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अब बहुत जल्द पंच ईवी कार सड़को दौड़ेगी।

Conclusion-

टाटा मोटर्स कंपनी इलेक्ट्रिग सेगमेंट में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच ईवी लॉन्च करने की तैयार कर रही है, जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी। काफी सारे लोग इस कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है, क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। और वैसे भी भारत में एसयूवी कारों का काफी ज्यादा क्रेज़ चल रहा है।

ध्यान दे कि इस आर्टिकल में दी गयी किसी भी जानकारी की आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गयी है। यह सभी जानकारीयां अनुमानित है, जो हमें कुछ रिपोर्ट्स और गुप्त सुत्रों द्वारा प्राप्त हुई है।

रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker