टाटा की सबसे महंगी कार कौन सी है ? tata top 5 car

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं टाटा कंपनी की सबसे महंगी टॉप 5 कार के बारे में। इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की टाटा कंपनी की सबसे महंगी कार कोन सी है तो अगर भी जानना चाहते हो की tata की सबसे महंगी कार के बारे में तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े –

टाटा की सबसे महंगी कार

टाटा अपनी जो भी कार बनाता है वह इंडियन मार्केट और india के पड़ोसी जो देश हैं उनके मार्केट प्राइस रेट के साथ ही कार लॉन्च करता है। ताकि सभी लोग उन कार को खरीद सके। दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग जानते होंगे टाटा ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा मोटर्स के अलावा जैगुआर और land rover को भी own करता है जो कि स्पोर्ट्स और लग्जरी कार मैन्युफैक्चर कंपनी है जैगवार और land rover car को इस लिस्ट में हमने शामिल नहीं किया गया हैं इस लिस्ट में टाटा की उन टॉप सबसे महंगी कार को शामिल किया गया है जो कि टाटा कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में मेन्यूफैक्चर करती है। तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुए नजर डालते हैं आज की इस लिस्ट पर-

#1 tata safari top variant

दोस्तों टाटा की सबसे महंगी कार की इस लिस्ट में नंबर वन पर आती है टाटा safari , टाटा सफारी टाटा की काफी पुराना कार मॉडल है जिसमे कंपनी समय समय पर नए नए अपडेट करती रहती है। यह एक सेवन सीटर एसयूवी कार है टाटा सफारी के टॉप वेरिएंट की कीमत आपको ऑन रोड 25 से 32 लाख के बीच में पड़ जाएगी। इस कार में आपको 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड डीजल इंजन मिलता है जो कि आपको 350nm का tourqe देता है। इस कार में आपको दोनों मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। आज के समय में आपको इस कार में काफी नए अच्छे अच्छे फीचर मिल जाते है जो अन्य कंपनी के luxury कार में भी नहीं मिलते हैं साथ में सेफ्टी के मामले में टाटा की सभी कार सबसे टॉप पर रहती है।

#2 tata hairier टॉप variant

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है टाटा हैरियर, यह भी एक एसयूवी कार है इसमें आपको 4 सिलेंडर टर्बोचार्जर डीजल इंजन मिलता है जो कि आपको 350nm का टॉक देता है। इस कार में भी आपको दोनों में मैनुअल और ऑटोमेटिक 6 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यह कार आपको ऑनरोड 24 से 28 लाख के बीच में मिल जाएगी। इस कार को आप टाटा सफारी का छोटा भाई कह सकते हो ,क्यूंकि ज़्यदातर सभी फीचर आपको दोनों कार में आपको लगभग same ही मिलते हैं बस थोड़ा प्राइज का फर्क पड़ता है।

#3 Tata nexon top model

इस लिस्ट में से 3 नंबर पर आती है टाटा नेक्सन , इस कार में भी आपको turbocharged 4 cylinder engine मिलता है इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों variant का ऑप्शन मिलता है। इस कार में भी आपको दोनों ही मैनुअल और ऑटोमेटिक के गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस कार का top variant आपको 15 से 20 लाख के बीच में ऑन रोड प्राइस पर मिल जाएगा। 2022 की टॉप selling suv की लिस्ट में यह कार टॉप 5 में शामिल रही है।

#4 Tata nexon EV मॉडल

दोस्तों इस लिस्ट में 4th नंबर पर आती है टाटा nexon ev , यह tata नैक्सन का इलेक्ट्रिक वेरेंट है। दोस्तों आपको बता दें कि यह कार 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिकल व्हीकल की लिस्ट में टॉप पर रही है। इस कार में आपको 30 किलो वाट बैटरी मिलती है जो कि 245nm का torque और 127 bhp पावर जनरेट करता है। यह कार आपको 15 से 20 लाख के प्राइस पर ऑन रोड मिल जाएगी। टाटा ev के इस मॉडल को लोगो ने काफी जयदा पसंद किया इसलिए लांच होने के बाद से ही यह best selling ev in इंडिया में शामिल रही है।

#5 Tata altroz

इस लिस्ट में 5th नंबर पर आतीं हैं टाटा अल्टरोज, दोस्तों इस कार में भी आपको दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह कार आपको 10 से 15 लाख के बीच में ऑन रोड मिल जाएगी। इस कार में आपको 18 से 20 kmpl का mileage आराम से मिल जायेगा। इसमें आपको मेनुअल gearbox का ऑप्शन मिलता है।

दोस्तों यह थी टाटा कंपनी की सबसे महंगी टॉप 5 कार की लिस्ट, इस लिस्ट में आपकी कौन सी पसंदीदा कार है अपना फीडबैक नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker