दुनिया की सबसे महंगी कार कीमत – 230 करोड़ TOP 10

दुनिया में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं और जो लोग गाड़ियों के शौकीन होते हैं वह उन गाड़ियों को अधिक कीमत होने के बावजूद भी खरीद लेते हैं क्योंकि उन्हें गाड़ियों का अच्छा खासा शौक होता है।  ऐसे में अगर आप भी पैसे वाले हैं और महंगी कर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन कौन कौन सी कार है जिसकी कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है और सबसे महत्वपूर्ण बातें कि इन कारों के फीचर्स काफी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किए गए हैं।

जिसके कारण इनकी कीमत सबसे अधिक है अगर आप भी दुनिया के टॉप टेन सबसे महंगी कारों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल पर बने रहिए क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको दुनिया की top 10 सबसे महंगी कार details ,features और कीमत   के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते हैं-

दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है जानिए

दोस्तों दुनिया में टॉप 10 महंगी कारे कौन कौन सी है जिसका विवरण हम आगे आपको विस्तार पूर्वक देंगे आइए जानते हैं-

#1 Rolls-Royce Boat Tail details (दुनिया की सबसे महंगी कार)

दुनिया के टॉप टेन महंगी कारों में पहले नंबर पर Rolls-Royce Boat Tail कार का नाम आता है इस car  को एडवांस टेक्नोलॉजी और विभिन्न प्रकार के बेहतरीन फीचर से लैस किया गया है यही वजह है कि इसकी कीमत आज की तारीख में 200 करोड़ से ज़्यदा है। इस गाड़ी के स्पीड दुनिया के सभी करो से अधिक है 5 सेकंड के अंदर यह गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आप इसे चला सकते हैं इस कार को बनाने में 4 साल का समय लगा था | यह कार इतनी लक्जरी है की इस कार के अंदर आप हॉलिडे बना सकते हैं।

दुनिया की सबसे महंगी कार कीमत - 230 करोड़ TOP 10

Rolls-Royce Boat Tail features :

  • Rolls-Royce Boat Tail चार सीटों वाली कन्वर्टिबल लग्जरी कार है।
  •  लंबाई 19 फीट, चौड़ाई 6.7 फीट और ऊंचाई 5.2 फीट है।
  • कार में 6.7-लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है।
  • सिर्फ 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटी रफ्तार पकड़ सकती है
  • House of Bovet कंपनी के द्वारा बनाया गया कपल वॉच इसमें लगाया गया
  • कार के डिनर सेट, चेयर, शैम्पेन फ्रीजर, कटलरी, ओवन के साथ कई अन्य प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जो दूसरे car में आपको देखने नहीं मिलेंगे

Rolls-Royce Boat Tail कीमत कितनी है

इस लग्जरी कार की कीमत एक प्राइवेट जेट से भी अधिक है भारतीय रुपए में बात करें तो उसकी कीमत 230 करोड़ के ;लगभग है।

#2 Bugatti La Voiture Noire

दुनिया की महंगी कारों की सूची में Bugatti La Voiture Noire नंबर दो पर आती है इसके कीमत $18.5million निर्धारित की गई है जिसे खरीद पाना एक आम इंसान के लिए संभव नहीं है हालांकि इस प्रकार के कार्य को ऐसे लोग करते हैं जो काफी अमीर होते हैं जिन्हें कार का बहुत ज्यादा शौक है इस कार में काफी बेहतर फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके कारण इसकी कीमत  18.5million रखी गई है।

दुनिया की सबसे महंगी कार कीमत - 230 करोड़ TOP 10

Bugatti La Voiture Noire features :

इस कार में 8 litre W16 engine दिया गया है जो 1479 horsepower and 1600 newton-meters torqueउत्पन्न करता है इसकी अधिकतम स्पीड 400प्रति घंटा है इसके अलावा भी इस कर में काफी बेहतरीन फीचर दिए गए हैं अधिक जानकारी के लिए आप इस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Bugatti La Voiture Noire कीमत कितनी

भारतीय रुपए में अगर हम इसकी कीमत के बारे में बात करें तो एक अरब 32 करोड रुपए आपके यहां पर देने होंगे तभी जाकर आप इस गाड़ी को खरीद पाएंगे और अब तक कुल मिलाकर 90 यूनिट गाड़ी का निर्माण कंपनी के द्वारा किया गया है और सभी गाड़ियां अभी तक कंपनी के द्वारा बेच दी गई है इसलिए कंपनी के पास अभी कोई गाड़ी नहीं है हालांकि जो लोग इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं उन्हें कंपनी के अधिकारियों से बात करनी होगी तभी जाकर कंपनी आपके लिए गाड़ी का निर्माण शुरू करेगी।

#3 Pagani Zonda HP Barchetta

Pagani Zonda HP Barchetta दुनिया की तीसरी महंगी कार है इस कार को खरीदना सभी लोगों के लिए संभव नहीं है क्योंकि इसकी कीमत 100 करोड़ के ऊपर है हालांकि इस car का लुक और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है जो किसी भी व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है इस car  को 2017 में लॉन्च किया गया था।

दुनिया की सबसे महंगी कार कीमत - 230 करोड़ TOP 10

Pagani Zonda HP Barchetta Features :-

  • कार की लम्बाई 14.5 फ़ीट
  • र 6.0 – 7.3 L Mercedes-Benz M120 V12 और 6.9 – 7.3 L Mercedes-Benz M297 V12 मॉडल का इंजन दिया गया है
  •  कार की स्पीड 340 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
  •  कार का वजन 1,210 – 1,280 किलो है।

Pagani Zonda HP Barchetta कीमत कितनी

इस car को कोई व्यक्ति खरीदना चाहता है तो हम आपको बता दें कि इसकी कीमत एक 125 करोड़ निर्धारित की गई है इसलिए सभी लोगों के द्वारा इस कार को खरीद पाना संभव नहीं है हालांकि जो बड़े-बड़े बिजनेसमैन और हॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार एक्टर होते हैं वहीं इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।  

#4 Rolls Royce Sweptail

दुनिया की चौथी महंगी कार में Rolls Royce Sweptail  का नाम सम्मिलित किया गया है इस कार का लुक काफी लग्जरी है और इसमें जब आप बैठेंगे तो आपको लगेगा कि आप किसी होटल में बैठे हैं क्योंकि इसमें सही प्रकार की सुख सुविधा उपलब्ध है इस गाड़ी का नाम रॉयल रखने का कारण है कि यह देखने में बिल्कुल royal लगती है इस कार में दुनिया के तमाम सुख-सुविधा उपलब्ध है जो एक प्राइवेट जेट में होते हैं |

दुनिया की सबसे महंगी कार कीमत - 230 करोड़ TOP 10

Rolls Royce Sweptail  Features

  • स्पीड 240 किलोमीटर प्रतिघंटा है,
  •  5.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर स्पीड पकड़ सकता है
  • 7 मॉडल में इसे लॉन्च किया गया

Rolls Royce Sweptail  कीमत कितनी है

अगर आप इस लग्जरी कार को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसकी कीमत भारतीय रुपए में ₹92 crore निर्धारित की गई है।

#5 Bugatti Centodieci

आप यदि स्पोर्टी कार के शौकीन है तो आप Bugatti Centodieci खरीद सकते हैं क्योंकि इसका लुक sporty है। इस कार का निर्माण मशहूर ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग इंजीनियर Achim Anscheidt और Nils Sajonz ने डिज़ाइन किया है।  इस कर को एडवांस टेक्नोलॉजी और कई बेहतरीन फीचर से लेश किया गया है यही वजह है इसकी गिनती महंगी वर्ल्ड लग्जरी कारों में की जाती है।

दुनिया की सबसे महंगी कार कीमत - 230 करोड़ TOP 10

Bugatti Centodieci Features

  • कार में 8.0 L (488 cu in) quad-turbocharged W16 का इंजन लगा हुआ है।
  • हाई सपीड 420 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
  • कार का वजन 1,976 KG है।

Bugatti Centodieci कीमत

Bugatti Centodieci कार को अगर कोई खरीदना है तो उसकी कीमत क्या होगी तो हम आपको बता देते इसके लिए आपको 64 करोड रुपए खर्च करने होंगे।

#6 Mercedes Benz Maybach Exelero

Mercedes Benz Maybach Exelero दुनिया के छठवीं सबसे महंगी कारों में से एक है इस car को आप अगर देख लेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे क्योंकि इसे काफी बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के साथ विश्व के बाजार में  उतारा गया है।   यदि आप  spoty कार के शौकीन है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

Mercedes Benz Maybach Exelero Features:

  • 690 बीएचपी का पावर देने वाला ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है।
  •  4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ता है।
  •  349 किमी/घंटा टॉप स्पीड।

Mercedes Benz Maybach Exelero कीमत

इस इस कार की कीमत 61.34 करोड़ रुपये भारतीय बाजार में निर्धारित की गई है इसलिए हम कह सकते हैं कि हर व्यक्ति के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं है हालांकि बड़े-बड़े बिजनेस और हॉलीवुड में काम करने वाले अभिनेता इस कार को खरीद पाएंगे।

#7 SP Automotive Chaos

SP Automotive Chaos दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है इस car  काफी बेहतरीन फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो इसे दुनिया की एक लग्जरी car बनाती है इस कार का लुक और इसका डिजाइन दोनों ही काफी आकर्षक है जो किसी भी व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है   इस गाड़ी की कीमत लगभग 49.07 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।

SP Automotive Chaos Features

  • Two Engine Choices With 2,049HP Or 3,065HP
  • 7 और 8 गियर्स दिए
  • 10,000-11,000 आरपीएम” रेडलाइन के साथ किलोवाट / 2,077 पीएस) और 1,389 एनएम (1,025 एलबी-फीट) टॉर्क पैदा करता है।
  •  1.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा (0-62 मील प्रति घंटे) और 7.9 सेकंड में 0 से 300 किमी/घंटा (0-186 मील प्रति घंटे) की रफ्तार पकड़ लेती

#8 Bugatti Divo

Bugatti Divo दुनिया की सातवीं सबसे महंगी कार है। 2020 में  इसे बाजार में उतारा गया था आज की तारीख में इसकी कीमत ₹210000000 है और हम आपको बता दें कि अगर sporty car शौकीन हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं क्योंकि इसका Look स्पोर्टी है  इस कार में कई प्रकार के बेहतरीन फीचर दिए गए हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं।

  •  2.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
  •  अधिकतम स्पीड 380 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
  • लम्बाई 19 फ़ीट है, और  वजन 1,961

#9 Pagani Huayra Imola

दुनिया की 9th सबसे महंगी car Pagani Huayra Imola है। कार की कीमत 15 करोड़ निर्धारित की गई है और इस कार को Horacio Pagani के द्वारा डिजायन किया गया है इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • लम्बाई 15 फ़ीट  और  ऊंचाई 3.8 फ़ीट
  • Pagani Huayra Imola  हाई स्पीड 383 किलोमीटर प्रतिघंटा है,
  •  3.1 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है।

#10 Koenigsegg CCXR Trevita

Koenigsegg CCXR Trevita कर की गिनती दुनिया के महंगे कारों में की जाती है इसकी कीमत 35 करोड रुपए निर्धारित की गई है इसके अंदर काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

  • 4.8 लीटर व8 ट्विन-टर्बो इंजन  जो 1,018 bhp powerउत्पन्न करता है।
  •  कार 0 से 100 किलोमीटर/घंटे तक केवल 2.9 सेकंड में  जा सकती है
  •  अधिकतम गति 400 किलोमीटर/घंटे

#11 Lamborghini Veneno Roadster

Lamborghini Veneno Roadster car की गिनती दुनिया के महंगे कारों में की जाती है | इस कर की कीमत भारत में 3 करोड़ 22 लाख रुपए इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें काफी बेहतरीन फीचर कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे देते हैं।

  • Engine6.5L V12 Gas
  • Horsepower 740 hp @ 8400 rpm
  • Transmission ISR 7-Speed Automatic
  • 0 to 100kmph in just 2.9 seconds
  •  top speed of 355 kmph

निष्कर्ष (conclusion) :-

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बात की टॉप 11 सबसे महंगी कारों के बारे में , उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इससे से रिलेटेड अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।

Reference :- वेबसाइट/ब्लॉग – Theviraltoday/(दुनिया की 10 सबसे महंगी कार )

अन्य रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker