सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कोन सी है? देखिये भारत की सबसे छोटी EV कार के बारे कीमत, रेंज ?

दोस्तों बड़ी-बड़ी गाड़ियां तो आपने बहुत सारी देखी होगी लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं। भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कर जी हाँ, यह कार सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। इससे छोटी कार अपने आज तक नहीं देखी होगी तो बने रहे हमारे साथ लास्ट तक चलिए जानते इस कार के बारे –

सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का ख़िताब मिला है PMV Electric Eas-E को। PMV Electric एक ev कार मेकर कंपनी जो मुंबई में स्थित है। ऐसी कंपनी ने इंडिया की सबसे छोटी कार PMV Electric Eas-E को लॉन्च किया है। यह अपनी सेगमेंट की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार है। यह कार 2 सीटर है मतलब इसमें दो लोग बैठ सकते हैं। इसका कर्ब वेट 575 किलोग्राम है और 30 लिटर का बूट स्पेस है। EAS-E में 5 color विकल्प उपलब्ध है। PMV Electic Eas-E के माइलेज, परफॉर्मेंस और मूल्य के बारे में जनिंगे आगे पहले नजर डालते है इसके स्पेसिफिकेशन पर

सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कोन सी है? देखिये भारत की सबसे छोटी EV कार के बारे कीमत, रेंज ?

PMV Electric Eas-E के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस में, PMV Electric Eas-E 2 में PMSM मोटर दी गई है, जो 10kW की पावर और 50Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह 70 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है। PMV Electric ने अपने नवीनतम Eas-E को तीन बैटरी पैक के साथ उतारा है जो की 120 km, 160 km और 200 kmरेंज में है। बात करे इस कार की चार्जिंग टाइम की तो यह कार 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है।

Company का दावा है कि यह कार 75 पैसे से भी कम खर्चे में 1 किमी की दूरी तय कर सकता है। 48V लिथियम फॉस्फेट बैटरी सेल और IP67 रेटिंग के साथ ये बैटरी पैक पानी से सुरक्षित हैं। बैटरी पैक भी एक इंटीग्रेटेड स्ट्रक्चर है, जिसका अर्थ है कि इसे चेसिस मेंबर के तौर पर रखा जाता है ताकि स्ट्रक्चरल रिगिडिटी को बेहतर बनाया जा सके।

PMV Electric Eas-E के फीचर

इस इलेक्ट्रिक कार में ORVM, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्क एसिस्ट, रिमोट हॉर्न और फॉलो मी होम लाइट्स हैं। टाइट पार्किंग क्षेत्रों में EV को रिमोट पार्क करने के लिए PMV कनेक्ट ऐप भी उपलब्ध है। इसमें एक फीट फ्री मोड भी है, जिसमें इलेक्ट्रिक कार को स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक में स्टीयरिंग व्हील पर थंब कंट्रोल से चलाया जा सकता है।

साइज और खास फीचर्स – (Size & Features )

यह कार 1,157 एमएम चौड़ी, 2,915 एमएम लंबी और 1,600 एमएम ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम है। इसके अलावा, कार का व्हीलबेस 2,087 एमएम है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मॉल इंफोटेनमेंट स्क्रीन प्रदान करता है। PMV Eas-E एक 2 सीटर हैचबैक है जो ₹4.79 लाख से शुरू होता है। यह एक वेरिएंट्स – इंजन विकल्प है, जिसमें ऑटोमेटिक इंजन उपलब्ध है।

price of EaS-E 2

Rs 4.79 lakh (ex-showroom)

Top speed of the PMV EaS

70 mph

Charging Power

48V Li Iron Phosphat(with IP67 rating)

Charging Timing And range

3-4 Hour

seating capacity

2 seater ( length of 2915, width of 1157 and a wheelbase of 2080.)

PMV Electric Eas-E बैटरी और रेंज

इसमें PMSM मोटर दी गई है, जो 10KW की पावर और 50Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह 70 km/h की रफ्तार से दौड़ सकता है। कम्पनी इस ई-कार को 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की बैटरी रेंज के साथ पेश करती है। इसे चार्ज करने में 3 से 4 घंटे लग सकते हैं।

PMV Electric Eas-E की कीमत

कंपनी ने PMV Electric Eas-E को पहले 4.79 लाख रुपये में पेश किया था। यह मूल वेरिएंट केवल 10 हजार शुरूआती ग्राहकों के लिए है। साथ ही, हायर रेंज रेंज बैटरी पैक वाले वेरिएंट 6,79 लाख रुपये और 7,79 लाख रुपये हैं। साथ ही, कंपनी ने घोषणा की कि उन्हें Eas-E के लिए विश्व भर में 6000 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट(pmvelectric.com) पर जाकर आप ऐसे मात्र दो हजार रुपये में बुकिंग कर सकते हैं।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker