facebook story पर song कैसे लगायें ? पूरी जानकारी स्टेप ब्य स्टेप

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले फेसबुक पर फोटो पर गाना कैसे लगाएं और facebook स्टोरी कैसे बनाएं के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे। फेसबुक पर फोटो पर गाना कैसे लगाएं?

facebook per photo per gana kaise lagaen

फेसबुक पर फोटो (story) पर song कैसे लगाए

दोस्तों facebook पर फोटो पर गाना लगाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को करना होगा जिसकी मदद से आप facebook में फोटो पर गाना लगा सकते हैं और फेसबुक स्टोरी बना सकते है फेसबुक में फोटो पर गाना लगाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक को ओपन करना होगा।

उसके बाद आपको facebook के फर्स्ट पेज पर ही सबसे पहला ऑप्शन क्रेट स्टोरी Create a Story दिखेगा जिसका मतलब है स्टोरी को क्रिएट करें यानी की स्टोरी बनाएं, create a story पर टैप करते ही आपके सामने कुछ और उसका ऑप्शन खुलेंगे जैसे कि आपके सामने आपकी phone गैलरी खुल जाएगी जहां से आप किसी भी फोटो पर गाना लगा सकते हैं। फोटो को choose कर सकते है यानी की चुन सकते हैं फ़ोन गैलरी के साथ ही आपको कुछ ओर ऑप्शन देखने को भी मिलेंगे जैसे कि Text, Music, Boomerang, Selfie, Green screen, और select Multiple इसका मतलब होता है आप एक साथ कई फोटो को भी एक साथ जोड़ सकते हैं और स्टोरी बना सकते हैं और साथ ही इस पर सॉन्ग भी लगा सकते हैं।

facebook story par song kaise lagaye

फोन गैलरी में से फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ और ऑप्शन भी दिखेंगे जैसे कि Stickers अगर आप चाहें तो अपने फोटो में कुछ स्टीकर्स भी ऐड कर सकते हैं और stickers पर टैप करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे! Stickers पर टैप करने के बाद आपको कई option देखने को मिलेंगे जैसे कि Location, Time, GIF,Tag, Donate और ऐसे कई ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे इसी में से एक ऑप्शन Music (म्यूजिक) भी है फोटो को choose कर लेने के बाद आप अपने फोटो पर Music के ऑप्शन पर जाकर कोई भी गाना सेलेक्ट करके अपने फोटो पर song लगा सकते हैं म्यूजिक के ऑप्शन पर जाकर आपको ढेरों गाने देखने को मिल जाएंगे नए पुराने जिस तरह के भी गाने आप लगाना चाहते हैं।

आप अपनी मर्जी के गाने को सेलेक्ट करके लगा सकते हैं और आप ऊपर सर्च बार में अपने पसंदीदा सॉन्ग को सर्च भी कर सकते हैं इसके बाद अगर आप और कुछ ऐड करना चाहे तो वह भी कर सकते हैं या आप Done के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं इसी तरह आप फेसबुक से फोटो पर गाना लगा सकते हैं।

facebook Create a Reel –

दोस्तों आप फेसबुक की मदद से आप reels भी बना सकते हैं जिस तरह से फेसबुक ने स्टोरी का एक ऑप्शन दिया है उसी की तरह फेसबुक पर एक reels का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप वीडियो बना सकते हैं यह उसी की तरह काम करता है जिस तरह इंस्टाग्राम पर reels बनाते हैं ठीक उसी प्रकार आप फेसबुक की मदद से भी create a reels में जाकर अपनी reels बना सकते है और हर तरह के फीचर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और तो और आप create a reels में जाकर आप create a story की तरह किसी भी फोटो पर सॉन्ग भी लगा सकते हैं और नए-नए सॉन्ग पर reels बना सकते है।

निष्कर्ष – दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको काफी जानकारी मिली होगी अगर आपके कोई अन्य सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें। अगर आपको कोई डाउट है तो आप इस वीडियो को देख सकते हो –

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker