Youtube से लखपति बनाने के तरीके ,कैसे लोग यूट्यूब से नोट छाप रहे है जानिए 

#1 Google adsense - हर बड़े से बड़ा youtuber Google adsense के इस्तेमाल से ही यूट्यूब से सबसे जयदा पैसा कमाता है। 

Google adsense से पैसे  कमाने के लिए आपको 1k सब्सक्राइबर और 4k घंटो का वाच टाइम 365 days में पूरा करना होता है। 

दूसरा तरीका है Affiliate Marketing -  एफिलिएट मार्केटिंग की help से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसमें आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करना पड़ता है  

Affiliate Marketing में आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करके ,उसका एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन में डाल कर पैसे कमा सकते हो 

तीसरा तरीका है sponsorship  जब आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है। जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है।

अगर आपके चैनल पर 10 k से जयदा सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आपको sponsorship मिल सकते है और आप पैसे कमा सकते हो।   

चौथा तरीका है चैनल को बेचकर ,जी हाँ दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रोथ करके उसे बेच सकते हो और लाखो रूपए कमा सकते हो। 

चौथा तरीका youtube shorts से आप पैसे कमा सकते है बस आपको 15 से 60 सेकंड की शॉर्ट्स वीडियो create करनी है।