इलेक्ट्रिक स्कूटर vs पेट्रोल स्कूटर कौन सा ख़रीदे 

इलेक्ट्रिक स्कूटर vs पेट्रोल स्कूटर कौन सा ख़रीदे 

कीमत

कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल स्कूटरों  की तुलना में अधिक  महंगे होते हैं  लेकिन फिलहाल  सब्सिडी के कारण  लागत कम हो जाती है.

रखरखाव

रखरखाव

इलेक्ट्रिक स्कूटर  के रखरखाव की  लागत कम होती है  क्योंकि इलेक्ट्रिक  स्कूटर में पुर्जे  कम होते हैं.

कितनी दूर चलेगी?

कितनी दूर चलेगी?

बेहतरीन रेटिंग वाली ई-स्कूटी भी एक बार चार्ज होने पर 150 से 200  किलोमीटर तक चलने का दावा कर रही हैं। 

मेंटेनेंस का खर्च

मेंटेनेंस का खर्च

पेट्रोल स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर में मेंटेनेंस का खर्च कम होता है

चलाने का खर्च

चलाने का खर्च

ई-स्कूटर काफी सस्ते विकल्प हैं. पेट्रोल स्कूटर की तुलना में इनका रनिंग कॉस्ट बहुत कम है.

चार्जिंग/ईंधन

चार्जिंग/ईंधन

आप पेट्रोल स्कूटर में कहीं भी ईंधन डलवा सकते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करना इस मामले में थोड़ा मुश्किल है

चार्जिंग/ईंधन

चार्जिंग/ईंधन

 आप कुछ मिनट में पेट्रोल भरवा सकते हैं, जबकि बैटरी चार्ज करने के लिए कुछ घंटे का वक्त चाहिए

पर्यावरण की चिंता

अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रदूषण ना के बराबर होता है पेट्रोल के मुकाबले