5 से 10 हजार रूपए में शुरू होने वाले बिज़नेस आईडिया  

#1 चाय पानी की दुकान,चाय पानी की एक छोटी सी दुकान आप 5 से 10 हजार में शरू कर सकते हो    

# अक्सर  बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन पर चाय पानी की एक छोटी सी दुकान भी काफी अच्छी चलती है     

#2 खाने पीने का रेस्ट्रोरेंट /ठेला भी आप 10 हजार रूपए में शुरू कर सकते हो  

#3 कार वाशिंग शॉप - इस प्रकार के बिज़नेस  भी दस हजार रूपए में खुल सकता है 

#4 जूस कार्नर ,जूस की दुकान भी आराम से आप 10 हजार रूपए में खोल सकते हो।  

#5 पानी पूरी या फ़ास्ट फ़ूड की दुकान यह भी एक बेहतर बिज़नेस आईडिया है अंडर 10 हजार 

#6 टिफ़िन पैकिंग सर्विस ,आप घर का बना हुआ खाना पैक करके लोगो को दे सकते हो आपको बहुत सरे लोग मिल जायिंगे जो home made food को पसंद करते है    

#7 कपडे सिलाई का कार्य - इस कार्य के लिए आपको एक सिलाई मशीन जरुरत पड़ेगी जो की 4-5 हजार में मिल जाती है।  इस बिज़नेस को भी आप घर बैठे कर सकते हो 

#8 मुर्गी फार्म - इस बिज़नेस को भी आप 10k में शुरू कर सकते हो ,इसमें सरकार आपको मदद करती है इसलिए आपको जयदा पैसे लगाने की जरुरत नहीं होती है  

# अन्य 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले  बिज़नेस जांनने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े