Upcoming SUV Cars In India 2024 Under 12 Lakh Hindi

Upcoming SUV Cars In India 2024 Under 15 Lakh Hindi: भारत मे आने वाले नए साल में बहुत सारी कम्पनियों द्वारा New SUV Cars लॉन्च की जाएगी। भारत में एसयुवी कारों की हाई डिमांड की वजह से सभी कंपनियां इनके उत्पादन मे जुट गई है। अगले नए वर्ष 2024 मे 12 से भी ज्यादा एसयुवी कारें लांच होने वाली है, जिनकी कीमते 10 लाख से 15 लाख के आसपास होगी। इस आर्टिकल मे हम आपको 15 लाख के अंदर की अपकमिंग कार और उनके फीचर आदि के बारें मे जानकारी देंगे।

Upcoming SUV Cars In India 2024 Under 12 Lakh Hindi

Upcoming SUV Cars In India 2024

भारतीय कार बाजार मे Sports Utility vehicle (SUV) की गज़ब की डिजाइन और बेहतरिन फिचर के कारण इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। इस नए वर्ष 2024 मे 12 से भी ज्यादा New SUV Cars लांच होने वाली है।

हम आपको इस आर्टकल मे 15 लाख रुपये से कम वाली एसयुवी कारों के बारें मे जानकारी देंगे। इसके अलावा इन कारों की भारतीय बाजारों मे लॉंचिंग तारीख और अनुमानित कीमतों की भी जानकारी देंगे।

2023-24 Upcoming SUV Cars Price Or Expected Launch Date

जैसा की मैने बताया कि इस बार भारत में 15 लाख के बजट में करीब 12 अपकमिंग SUV Cars आने वाली हैं। जो निम्नलिखित हैं-

Upcoming SUV CarExpected PriceExpected Launch Date
Mahindra XUV500₹12 LakhJuly 2024
Mahindra Thar 5-door15 LakhMarch 2024
Renoult New Duster₹10 Lakh – ₹15 lakhJanuary 2024
Hyundai Creta Facelift₹10.50 LakhApril 2024
Kia Sonet Facelift₹8 Lakh – ₹12 lakhIn 2024
Nissan Compact SUV10 LakhJanuary 2025
MG Baojun 510₹11 LakhNot Disclosed
Renault Cardion₹11 LakhJune 2026
Jeep Sub-4 Meter₹10 LakhMay 2025
Mahindra Bolera Neo Plus₹10 Lakh – ₹12 LakhDec 2023 (Tentative)
Hyundai Stargazer₹10 LakhFebruary 2024
Jeep Avenger SUV₹8 Lakh – ₹12 lakhApril 2024 (Tentative)

Upcoming SUV Cars In India 2024 Under 15 Lakh Hindi

New Year 2024 मे महिंद्रा, टाटा, ह्युंडाई जैसी कंपनियां अपनी कारें नए फीचर और आकर्षक प्राइज के साथ लांच करने वाली है। इस आर्टिकल मे हम आपको 15 लाख रुपये से कम कीमतो वाली SUV Cars के बारें मे जानकारी देने वाले है। आईए अब हम New Suv Cars In India के बारें पढ़ते है।

1. Mahindra XUV 500

कुछ सुत्रों से पता चला है कि महिंद्रा एक XUV500 मॉडल को लॉन्च करने वाली है। हालांकि इस Upcoming SUV Car के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है। इसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये तक हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस कार को जुलाई 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 2179सीसी का इंजन हो सकता है।

Upcoming CarMahindra XUV 500
Expected Price₹12 Lakh
Expected car launch dateJuly 2024
Fuel TypeDiesel
Engine Displacement2179 cc
Seating capacity5

2. Mahindra Thar 5-Door

15 Lakh के Under में Mahindra Thar 5-door एक काफी अच्छी गाड़ी है, जिसे बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसमें आपको 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है।

Upcoming CarMahindra Thar 5-Door
Expected Price15 Lakh
Expected car launch dateMarch 2024
Fuel TypeDiesel
Engine Displacement2184cc
Seating capacity5

3. Renoult New Duster

अगर आप कोई नयी SUV कार खरीदना चाहते है तो आप रेनो न्यु डस्टर कार का इंतजार कर सकते है। इस कार की कीमत 10 से 15 लाख रूपये के बीच होगी। हालांकि इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है, लेकिन इतना पता चला है कि इसे लगभग जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

Upcoming CarRenoult New Duster
Expected Price₹10 Lakh – ₹15 lakh
Expected car launch dateJanuary 2024
Fuel TypePetrol
Engine DisplacementN/A
Seating capacity5

4. Hyundai Creta Facelift

Upcoming SUV Cars In India की लिस्ट में हुंडई क्रेटा भी शामिल है, जिसकी कीमत 15 लाख के अंदर होगी। इस कार को बहुत जल्दी लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि काफी सारे लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस मिलेंगे। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है।

Upcoming CarHyundai Creta Facelift
Expected Price₹10.50 Lakh
Expected car launch dateApril 2024
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1499 cc
Seating capacity5

5. Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift एक नयी अपडेट एसयूवी कार है, जिसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 15 लाख के अंदर हो सकती है। इस कार के फ्रंट पार्ट पर एलईडी लाइट देखने को मिलेगी, जिससे कार का लुक और भी ज्यादा अच्छा हो जाएगा। इसके व्हील्स का लुक भी कुछ हटके नया देखने को मिलेगा।

Upcoming CarKia Sonet Facelift
Expected Price₹8 Lakh – ₹12 lakh
Expected car launch dateIn 2024
Fuel TypePetrol and Diesel
Engine DisplacementN/A
Seating capacity5

6. Nissan Compact SUV

Nissan Compact SUV भी एक अपकमिंग एसयूवी कार है, जिसे 10 लाख रूपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि इस कार को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस कार के बारे में अभी कुछ भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है।

Upcoming CarNissan Compact SUV
Expected Price10 Lakh
Expected car launch dateJanuary 2025
Fuel TypeN/A
Engine DisplacementN/A
Seating capacityN/A

7. MG Baojun 510

एमजी Baojun 510 एक शानदार एसयुवी कार है जिसे साल 2023 के अंत तक लांच कर दिया जाएगा। इस कार का फ्रंट लुक काफी अच्छा है। इसमे डिजल आधारित 1928cc का इंजन अटेच होगा। यह कार केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के फिचर में उपलब्ध होगी। यह कार अनुमानित 11 लाख के बजट में मिल सकती है।

Upcoming CarMG Baojun 510
Expected Price₹11 Lakh
Expected car launch dateNot Disclosed
Fuel TypeDiesel
Engine Displacement1998 cc
Seating capacity5

8. Renault Cardion

Renault Kardian कार 11 लाख रूपये के बजट में पेश की जा सकती है। इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है। इस कार को भारत में जून 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 1199 सीसी का इंजन होगा। इसमें मैनुअल ट्रांस्मिशन की सुविधा मिलेगी।

Upcoming CarRenault Kardian
Expected Price₹11 Lakh
Expected Car launch dateJune 2026
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1199 cc
Seating capacity5

9. Jeep Sub-4 Meter SUV

Jeep Sub-4m एक अच्छी एसयूवी कार हो सकती है, जिसे अनुमानित मई 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के बारे में भी कुछ ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है। हालांकि जैसे ही जानकारी मिलेगी, हम आपके साथ सबसे पहले शेयर करेंगे।

Upcoming CarJeep Sub-4 Meter SUV
Expected Price₹10 Lakh
Expected car launch dateMay 2025
Fuel TypeN/A
Engine Displacement1998 cc
Seating capacityN/A

10. Mahindra Bolero Neo Plus

Mahindra Bolero Neo Plus कार की कीमत 10 लाख से 12 लाख रूपये तक हो सकती है। कुछ सुत्रो से पता चला है कि इसे 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके चार अलग-अलग तरह के वेरिएंट पैसे किए जाएंगे।

इसका फ्रंट लुक स्टैंडर्ड बोलेरो नियो मॉडल की तरह होगा। इसमें 2.2 लीटर का इंजन होगा, जिसमें 118bhp का पावर एवं 280 Nm का टॉर्क जनरेट होगा।

Upcoming CarMahindra Bolero Neo Plus
Expected Price₹10 Lakh – ₹12 Lakh
Expected car launch dateDec 2023 (Tentative)
Fuel TypeDiesel
Engine DisplacementN/A
Seating capacity5 और 7 सीटर

11. Hyundai Stargazer

हुंडई स्टारगेजर एक गज़ब की Upcoming Car है, जिसकी कीमत अनुमानित 10 लाख रूपये हो सकती है। इसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिल सकते है। इस कार को भारत में फरवरी 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Upcoming CarHyundai Stargazer
Expected Price₹10 Lakh
Expected car launch dateFebruary 2024
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1499 cc
Seating capacity5

12. Jeep Avenger SUV

अगर आप एक अच्छे लुक वाली SUV कार की तलाश कर रहे है तो शायद आपको Jeep Avenger SUV का इंतजार करना चाहिए। यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी, जिसमें आगे व पीछे की सीट्स के नीचे 54kWh बैटरी पैक है, जो 154bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार का फ्रंट लुक काफी मजेदार है, जिसमें एलईडी लाइट मिलेगी।

Upcoming CarJeep Avenger SUV
Expected Price₹8 Lakh – ₹12 lakh
Expected car launch dateApril 2024 (Tentative)
Fuel TypeElectric
Engine Displacement54kWh बैटरी पैक
Seating capacity5

FAQs- Upcoming Best SUV Cars Under 15 लाख In India

Best Upcoming Cars Under 15 lakh कौन कौनसी हैं?

ऐसी काफी सारी अपकमिंग कारे है, जो 15 लाख रूपये के बजट में आने वाली है, जैसे- Mahindra Bolero Neo Plus, Tata Punch EV, Hyundai Creta, Hyundai Stargazer, Mahindra 5-door Etc.

सबसे अच्छी SUV कारे कौनसी हैं?

भारत में SUV कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। इसलिए कई कंपनीयां एसयूवी कारों को लॉन्च कर रही है। इन कारों में से सबसे अच्छी कारे हैं- टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा XUV700 आदि।

भारत में सबसे सस्ती एसयूवी कारे कौन सी हैं?

भारत में कुछ ऐसी सस्ती एसयूवी कारे भी हैं, जिनका बजट केवल 15 लाख रूपये के अंदर हैं। जैसे- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सॉनेट, टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, हुंडई क्रेटा आदि।

Conclusion- New SUV Cars Under 15 lakh

इस आर्टिकल में, मैने 12 Upcoming SUV Cars के बारे बताया है, जिनका बटज 15 Lakh रूपये के Under है। ध्यान दे कि मैने इस आर्टिकल में बताई गई एसयूवी कारों लॉन्च तारीख व पाइस अनुमानित है। इन कार कंपनीयों ने अभी तक कोई भी आधिकारीक जानकारी नही दी है। अत: सटीक जानकारी के लिए कुछ समय तक इंतजार करें।

मैने आपको Upcoming SUV Cars In India 2024 Under 15 Lakh Hindi के बारे में बताया हैं। कृपया इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर करे जो Upcoming SUV Cars का इंतजार कर रहे है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker