ये है दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक जिसके एक टायर की कीमत ही 50 लाख रूपए है।

आज तक आपने सड़क पर कई प्रकार के ट्रक्स(truck) देखे होंगे। अलग-अलग प्रकार के छोटे-बड़े ट्रक आपने देखे होंगे लेकिन क्या कभी इन ट्रक को देखकर आपके मन में भी यह सवाल आया है कि इस दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक कितना बड़ा होगा वह साइज में कितना बड़ा होगा, कैसे दिखता होगा। तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाला है दुनिया के सबसे बड़े ट्रक के बारे में तो अगर आप भी इंटरेस्ट हो तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े-

दुनिया का सबसे बाद ट्रक कोन सा है

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक कौन सा है

दुनिया के सबसे बड़े ट्रक का नाम Belaz 75710 है इसको रूस की एक कंपनी ज्होडिनो belaz ने बनाया है जो की रूस के बेलारूस शहर में स्थित है। यह कंपनी बड़े-बड़े और मजबूत ट्रैकों का निर्माण करती है जो कि बड़े-बड़े मीनिंग कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में काम आते हैं। Belaz 75710 ट्रक आपको रूस और Eastern Europe के देशो में खदानों में काम करते मिलेगा।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है Belaz 75710 ट्रक आ

पिछले 10 सालों से इस ट्रक के रिकॉर्ड को कोई भी दूसरी कंपनी का ट्रक नहीं तोड़ पाया है Belaz 75710 को गिनीज वर्ल्ड का रिकॉर्ड बुक में इसका नाम दर्ज किया गया है। इस ट्रक से पहले कैटरपिलर जैसे कंपनी के ट्रक के नाम गिनीज वर्ल्ड का रिकॉर्ड बुक में दर्ज था। उसके बाद Belaz 75710 ने इनका रिकॉर्ड तोड़कर अपना मुकाम हासिल किया हुआ है।

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक

Belaz 75710 के इंजन पावर

इस ट्रक में एक इंजन नहीं बल्कि इसमें दो इंजन का उपयोग किया जाता है। सीमेंस एमएमटी 600 ड्राइव सिस्टम दो एमटीयू 65-लीटर (4,000 घन इंच) 16-सिलेंडर चार स्ट्रोक डीजल इंजन द्वारा संचालित है, प्रत्येक 2,300 हॉर्स पावर (1,700 किलोवाट) के साथ।

दो-एक्सल सेटअप और एक एक्सल में चार पहियों के साथ, आठ बड़े टायरों जिनकी उचाई 4 मीटर से भी जयदा है। 20.6 मीटर लंबा यह डंप ट्रक न केवल दुनिया में सबसे अधिक मात्रा में सामग्री ढोने में सक्षम है बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा डंप ट्रक भी है। यह ट्रक 450 टन मटेरियल तक का लोड को ढोने में सक्षम है।

Belaz 75710 का माइलेज और कीमत

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक है तो यह डीजल भी पानी की तरह पीता है यह ट्रक 100km/1300 लीटर डीजल पी लेता है। बात करे दोस्तों इस ट्रक की कीमत की तो इसकी कीमत है USD 6 मिलियन डॉलर से 7.5 मिलियन डॉलर तक।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker