दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Top 10 Best Selling Cars in the World Name List

दोस्तों दुनिया में 1.474 बिलियन लोगो के पास कार है आज हर 4 लोगो में से एक के पास कार है। दुनिया में सभी लोग अपनी पसंद से कार खरीदते है। एक फैमिली कार लेना सभी लोगो को सपना होता है, कई लोग ऐसा सोचते है की जो कार ज्यादा बिकती है वही सबसे अच्छा होता है नही तो लोग उससे क्यों खरीदते, ये बात भी सही है इसीलिये आज हम आपका बताने वाले है की इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है? (best selling cars in the world) लेकिन World of Statistics के अनुसार भारत की कोई भी कार कंपनी सबसे ज्यादा कार विक्रेता की लिस्ट में नही है।

दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Top 10 Best Selling Cars in the World Name List

World of Statistics के अनुसार पिछले साल दुनिया में सबसे ज्यादा सेलिंग कार की टॉप 10 लिस्ट जारी की है। जिसमे जापान की पॉच कार, अमेरिका की चार कार और साउथ कोरिया की एक कार शामिल है। कुल तीन कार कंपनी है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनाती है। हम इसके बारे में आगे पूरी जानकारी देने वाले है कि दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सा है? (Highest car selling company in World) तो इस लेख को आप पूरा जरूर पढ़े।

दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार लिस्ट

Car NamePrice in INRUnit Sell in Million
Toyota Corolla11-20 lakhs1.12
Toyota Rav450-60 lakh0.87
Ford F Series-1cr0.79
Tesla Model Y70 lakh-0.76
Toyota Camry46 lakh-0.68
Honda CR-V32-38 lakh0.6
Hyundai Tucson29 lakh-0.57
Toyota Hilux:32-37 lakhs0.56
Ram Pick-up38 lakhs-0.55

1.Toyota Corolla

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो की जापान की कार कंपनी है इसके में 34 अलग अलग वेरिएंट है जिसके शुरुआती कीमत 11 से 20 लाख तक है। यह कार world wide 2022 में 1.12 million unit को सेल किया है जो की वर्ल्ड वाइड किसी और कार ने नही किया है।

यह एक सेडान कार जिसको लोग काफी दुनिया भर में पसन्द करते है खासकर वेस्टर्न कंट्री में अमरीका , जापान , लन्दन जैसे देशो में यह कार काफी जयदा लोकप्रिय है। वही दोस्तों हम बात करें इंडिया में तो यह कार काफी कम दिखती है इसके पीछे कारण है इस कार की हाई कास्ट क्योंकि इस कार को जापान से इंडिया में अलग-अलग पार्ट में इंपोर्ट किए जाते हैं उसके बाद इंडिया में इसको असेंबल किया जाता है जिसकी वजह से इसकी कास्ट काफी ज्यादा बढ़ जाती है इस वजह से इंडिया में ज्यादा लोग इस कार को खरीद नहीं पाते हैं और इंडिया में अभी SUV का सबसे ज्यादा क्रेज है जिनमें टोयोटा की फॉर्च्यूनर, थार जैसी कारे यंगस्टर और लोगों की पहली पसंद होती है।

2.Toyota Rav4

यह भी जापान की ही कंपनी है इसने पूरे दुनिया में 2022 में 0.87 मिलियन की यूनिट की कार सेल की है जो पूरी दुनिया में सेकंड हाईएस्ट सेलिंग कर है। इस यह कर दुनिया की दूसरे नंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है इसके पीछे कई कारण है इस कार का स्पोर्टी और काफी अट्रैक्टिव डिजाइनजो कि लोगों को इस कार की ओर आकर्षित करता है साथ ही इस कार में कई लग्जरीएडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर मिलते हैं।

3.Ford F Series

यह दुनिया की थर्ड हाईएस्ट सेलिंग कार है यह कार कंपनी अमेरिका की है। इसने 2022 में 0.79 मिलियन यूनिट की सेल की थी। इसकी इंडिया में एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1 करोड़ होगी है। फोर्ड कंपनी की यह कार एक एसयूवी कार है यह दिखने में काफी मस्कुलर और अट्रैक्टिव लगती है जिसकी वजह से लोग इसे पसंद करते हैं साथ ही इस कार में काफी पावरफुल इंजन दिया गया है यह कार ऑफ रोडिंग के लिए सबसे बेस्ट कार में से एक है।

4.Tesla Model Y

यह कंपनी भी अमेरिका की है इसके फाउंडर ऐलान मस्क है यह दुनिया की चौथी सबसे हाईएस्ट सेलिंग कर है इसकी भारतीय मार्केट में इसकी कीमत अराउंड 70 लाख रुपए है । अपने 2022 में 0.76 मिलियन की यूनिट कार की सेल की थी। इस कार के सबसे ज्यादा सेल होने के पीछे कारण है इस कार का लुक और डिजाइन है साथ में यह कार दुनिया की सबसे सेफेस्ट हाई रेटिंग प्राप्त करने वाली कार है। यह एक इलेक्ट्रिक कर है इस कार का एक्सीडेंट होने पर 100 में से केवल 8% चांस होता है कि किसी की डेथ हो जाए 92% चांसेस है की कार में बैठे लोग सुरक्षित रहिंगे। यह कार सबसे सेफेस्ट हाई सेफ्टी रेटिंग लेने वाली कार है इसलिए लोग इसे सबसे ज्यादा पसंद करते है।

5.Toyota Camry

पांचवें नंबर पर भी जापान की ही कंपनी है जिसने 2022 में इसने 0.68 मिलियन यूनिट कार सेल की थी इस लिस्ट में यह टोयोटा की तीसरी कार है जिसने वर्ल्डवाइड पूरी दुनिया में Toyota Camry पांचवें नंबर पर सीलिंग के मामले में है। यहां कार दिखाने में काफी स्पोर्टी और गुड लुकिंग है साथ में यह कार लो मेंटिनेस और काफी एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर के साथ आती है जिसकी वजह से लोग इसे पसंद करते हैं।

6. Honda CR-V

यह कंपनी भी जापान की है जो पूरी दुनिया में most सेल्लिंग के मामले में छठे नंबर पर है जिसे 2022 में 0.60 मिलियन की यूनिट कार सेल की थी इसकी भारत में शुरुआती कीमत 32-38 लाख से है। यहां एक एसयूवी कार है इस कार को लोगों द्वारा पसंद किए जाने के पीछे इस कार का मस्कुलर डिजाइन और लग्जरी फीचर्स है जो कि इस कार में आपको देखने को मिलते हैं।

7. Chevrolet Silverado

यह अमेरिका की कंपनी है जो पूरी दुनिया में कर सीलिंग के मामले में सातवें नंबर पर है जिसने 2022 में 0.59 मिलियन यूनिट की कार सेल की थी इसकी भारत में इसकी कीमत 13 लाख रुपए है।

8. Hyundai Tucson

यह दुनिया की आठवीं सबसे ज्यादा सेलिंग कर है 2022 में इस 0.57 मिलियन की मिलियन यूनिट सेल की थी या कंपनी दक्षिण कोरिया की है। इसकी इंडिया में प्राइस 29 लाख से ज्यादा है

9. Toyota Hilux

टोयोटा की इस कार ने 2022 में नवीं सबसे ज्यादा सेलिंग कार है है जिसे 2022 में 0.56 मिलियन यूनिट की कार सेल की थी। भारत में इसकी कीमत 30 लाख से 37 लाख तक है। यह कार भी काफी ज्यादा पॉपुलर है यह एक एसयूवी 4/4 कार है जिसको ज्यादा ऑफ रोडिंग में उसे किया जाता है इस कार में आपको काफी पावरफुल इंजन मिलता है।

10. Ram Pick-up

एक अमेरिकी कंपनी है जो पूरी दुनिया में दसवीं नंबर पर है जिसने 2022 में 0.55 मिलियन यूनिट कार सेल की थी। इसकी भारत में प्राइस 38 लाख से शुरू होती है। यहां गाड़ी कार कम और एक ट्रक ज्यादा लगता है क्योंकि इसका जो डिजाइन है वह दिखने में काफी ज्यादा मस्कुलर लगता है और काफी पावरफुल इंजन इस गाड़ी में आपको मिलता है। ऑफ रोडिंग के लिए इस प्रकार की गाड़ियों का यूज़ किया जाता है।

दोस्तों आपको इनमें से कौन सी कार आपकी सबसे ज्यादा पसंद है अपनी पसंद नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें या फिर आपकी कौन सी ड्रीम कार है इसको आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अपने लॉ आफ अट्रैक्शन तो सुना ही होगा आप जो भी चाहते हो उसको आपको लिखना चाहिए इसलिए दोस्तों आप कमेंट बॉक्स के जरिए अपनी अपने ड्रीम को लिख सकते हो इससे आप अपने ड्रीम को अचीव जरूर करेंगे।

Read Also:

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker